मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाए जाने वाले गणेश उत्सव के लिए गणपति बप्पा को अपने घर ले कर आईं हैं.
शिल्पा को रविवार दोपहर चिंचपोकी में एक नई गणेश मूर्ति के साथ देखा गया, जिसे उन्होंने सोमवार को शुरू होने वाली गणेश चतुर्थी से पहले खुद के लिए खरीदा था.
अभिनेत्री हर साल मनाए जाने वाले शुभ त्योहार के लिए गणपति को घर लाने के दौरान उत्साहित और खुश नजर आईं.
शिल्पा को 'गणपति बप्पा मोरया' के मंत्रों के साथ अपने घर में गणेश की मूर्ति का स्वागत करते देखा गया.
इस बीच, विवेक ओबेरॉय को भी गणपति उत्सव से पहले उनके घर पर एक नई गणपति की मूर्ति को लाते देखा गया.
अभिनेता ने एक ईको-फ्रेंडली गणपति को खरीदा और वह गणेश उत्सव के लिए उत्साहित होने के साथ-साथ बहुत खुश नजर आए.
विवेक ने बताया, 'हर साल की तरह, इस साल भी मेरे पास एक इको-फ्रेंडली बप्पा हैं. हम गणेश चतुर्थी मना रहे हैं, जिसमें कोई जहरीला पेंट नहीं, कोई पेंट नहीं है. यह सब प्रकृति के लिए अच्छा है और भगवान गणेश की गरिमा के लिए भी अच्छा है.'
बता दें कि गणेश चतुर्थी भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. यह देश भर में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है.