दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बप्पी दा के गाने 'याद आ रहा है' पर डांस कर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने दी श्रद्धांजलि, देखें - Ganesh Acharya pays tribute

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बप्पी लाहिड़ी के कंपोजिंग सॉन्ग 'याद आ रहा है तेरा प्यार' पर डांस कर गायक को श्रद्धांजलि दी है.

Ganesh Acharya
बप्पी दा

By

Published : Feb 17, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:47 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'डिस्को किंग' कहे जाने वाले बेहतरीन सिंगर बप्पी लाहिड़ी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस ने बप्पी दा को गुरुवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इधर, मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बप्पी लाहिड़ी को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है. कोरियोग्राफर ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस का वीडियो शेयर किया है.

गणेश आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर कर बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है. इस वीडियो में वह बप्पी दा के कंपोजिंग सॉन्ग 'याद आ रहा है तेरा प्यार' पर डांस कर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. बता दें, सॉन्ग 'याद आ रहा है तेरा प्यार' फिल्म 'डिस्को डांसर' का है. बॉलीवुड में डिस्को सॉन्ग का चलन बप्पी दा ने शुरू किया था. इसलिए बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से भी जाना जाता है.

बता दें, गुरुवार को बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी. इधर, गायक की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. बप्पी दा को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया से कई सिंगर और प्रोड्यूसर श्मशान घाट में जुटे थे.

सिंगर कुमार सानू, शान, अल्का याग्निक, उदित नायायण, अनुराधा पौडवाल, अभिजीत भट्टाचार्य, निर्माता भूषण कुमार समेत कई सेलेब्स ने बप्पी दा को अंतिम विदाई दी.

वहीं, बप्पी दा के दामाद गोबिंद बंसल ने बताया कि 15 फरवरी की रात डिनर करने के आधे घंटे के अंदर उनके ससुर (बप्पी लाहिड़ी) को हार्ट अटैक आया था. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 11.44 बजे डॉक्टर ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढे़ं : हार्ट अटैक से हुआ बप्पी लाहिड़ी का निधन?, सिंगर के दामाद ने बताया उस रात क्या हुआ था

Last Updated : Feb 17, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details