हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'डिस्को किंग' कहे जाने वाले बेहतरीन सिंगर बप्पी लाहिड़ी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस ने बप्पी दा को गुरुवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इधर, मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बप्पी लाहिड़ी को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है. कोरियोग्राफर ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस का वीडियो शेयर किया है.
गणेश आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर कर बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है. इस वीडियो में वह बप्पी दा के कंपोजिंग सॉन्ग 'याद आ रहा है तेरा प्यार' पर डांस कर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. बता दें, सॉन्ग 'याद आ रहा है तेरा प्यार' फिल्म 'डिस्को डांसर' का है. बॉलीवुड में डिस्को सॉन्ग का चलन बप्पी दा ने शुरू किया था. इसलिए बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से भी जाना जाता है.
बता दें, गुरुवार को बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी. इधर, गायक की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. बप्पी दा को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया से कई सिंगर और प्रोड्यूसर श्मशान घाट में जुटे थे.