मुंबईः मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डांस मास्टर गणेश आचार्य के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के तहत मुबंई पुलिस ने दूसरी एफआईआर दर्ज की है. गणेश पर सीनियर बैक्रग्राउंड डांसर के साथ कथित यौनउत्पीड़ण का इल्जाम है.
मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के भेजे पत्र में, खुलासा हुआ कि कंप्लेंट में दर्ज है कि गणेश आचार्य ने महिला को 1990 में उनके साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया, लेकिन महिला किसी तरह खुद को बचा पाई.
गणेश आचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मुंबई पुलिस ने बुधवार को सीनियर महिला बैकग्राउंड डांसर के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले भी 33 वर्षीय महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने गणेश के खिलाफ उत्पीड़ण की शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें- गणेश आचार्य ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, कोर्ट जाने का लिया फैसला
गणेश के खिलाफ पहली एफआईआर 33 वर्षीय असिस्टेंट कोरिग्राफर ने की थी जिसमें गणेश पर उन्हें जबरदस्ती एडल्ट वीडियो दिखाने और काम न करने देने का इल्जाम लगया गया था. कोरियोग्राफर ने मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन और महाराष्ट्र महिला आयोग में 28 जनवरी को शिकायत दर्ज की थी.
पहली शिकायत में यह आरोप था कि गणेश ने इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन(IFTCA) में अपने पद का इस्तेमाल करके शिकायतकर्ता का उत्पीड़न कर रहा था.
जब शिकायतकर्ता ने आचार्य की बात मानने से मना कर दिया तब, उसने बदला लेने के लिए महिला का एसोसिएशन से मेंबरशिप खत्म करवा दी.