मुंबईः डांसर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बुधवार को सीनियर डांसर सरोज खान पर साजिश करने और इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया है.
हाल ही में गणेश आचार्य के खिलाफ कंप्लेंट करते हुए 33 वर्षीय असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने काम न करने देने और कमीशन मांगने का इल्जाम लगाया था. गणेश आचार्य जो कि इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं, उन्होंने इस कंप्लेंट के बाद जवाब में यह स्टेटमेंट दिया.
आचार्य ने कहा, 'यह मेरी छवि को खराब करने के लिए मेरे खिलाफ साजिश है, यहां सरोज खान और उनके साथी जैसे लोग हैं जो इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार करते हैं. जब मैंने एसोसिएशन में एंट्री की तब उनका बिजनेस फ्लॉप हो गया.'
गणेश आचार्य ने सरोज खान पर लगाया साजिश का आरोप
गणेश आचार्य ने सीनियर डांसर और कोरियोग्राफर सरोज खान पर साजिश का इल्जाम लगाया है क्योंकि जैसे ही उन्होंने टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (IFTCA) में एंट्री की सरोज का बिजनेस फ्लॉप हो गया है.
पढ़ें- महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य पर लगाया आरोप, एडल्ट वीडियो देखने के लिए किया था मजबूर
कोरियोग्राफर ने आगे कहा, 'मैं सरोज खान और उनकी टीम के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा क्योंकि वह मुझे बदनाम कर रही हैं, वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि वे घर बैठकर इल्लिगल तरीके से पैसा कमाती थीं और मैं इसके खिलाफ हूं, तो मैं इस लड़ाई को लड़ने में अपनी पूरी कोशिश करूंगा.'
बता दें कि सोमवार को अंबोली पुलिस स्टेशन और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला कोरियोग्राफर ने गणेश पर एडल्ट वीडियो देखने के लिए जबरदस्ती करने का आरोप भी लगाया था.
आचार्य और खान के बीच काफी लंबे समय से नोक-झोंक चलती आ रही है, हाल ही में खान ने आचार्य पर डांसर्स का उत्पीड़न करने और सिने डांसर्स असोसिएशन(सीडीए) में अपनी पॉजिशन का गलत इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया था.
इनपुट्स- एएनआई