दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गांधी की प्रेरणा कस्तूरबा' में मिलेगी गांधीजी पर कस्तूरबा गांधी के प्रभाव की झलक - महात्मा गांधी की पत्नी पर फिल्म

महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी पर आधारित फिल्म 'गांधी की प्रेरणा कस्तूरबा' की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. स्क्रीनिंग के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यंग जनरेशन को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

gandhi ki prerna kasturba special screening

By

Published : Oct 26, 2019, 6:59 PM IST

मुंबईः अपकमिंग बायोपिक 'गांधी की प्रेरणा कस्तूरबा' में कस्तूरबा गांधी का देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर क्या प्रभाव था उसे दिखाया जा रहा है. मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यंग जनरेशन के लिए यह फिल्म देखना बहुत जरूरी है.

मनीष ठाकुर द्वारा डायरेक्टेड और मनोज पांडेय द्वारा प्रोड्यूस्ड की फिल्म में मुख्य रूप से कास्ट में थियेटर एक्टर्स को लिया गया है. जहां फिल्म में प्रीती झा कस्तूरबा गांधी का रोल निभा रहीं हैं तो दीपक अंतानी, ध्रुव राज और शंभावी स्थापक भी फिल्म में मौजूद हैं.

फिल्म के मेकर्स ने गवर्नर कोश्यारी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतेजाम किया. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं कस्तूरबा गांधी के ऊपर फिल्म देख कर काफी खुश हुआ हूं और सभी को उनके बारे में जानना चाहिए. मैं भी उनकी जिंदगी से बहुत प्रेरित हूं खासकर जैसे उन्होंने हर क्षेत्र में गांधीजी को सपोर्ट किया. उन्होंने बहुत सी चीजों का बलिदान दिया और कभी भी अपने आराम के बारे में नहीं सोचा.'

पढ़ें- बॉलीवुड ने मनाया महात्मा गांधी के 150 वर्षों का जश्न, शाहरूख, आमिर ने शॉर्ट फिल्म के जरिए दी श्रद्धांजली!

कोश्यारी ने आगे कहा कि यंग जनरेशन को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

कोश्यारी ने कहा, 'रिलेशनशिप और प्यार के महत्व को समझने के लिए यंग जनरेशन को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इन दिनों, पत्नियों को दिखावे के लिए अर्धांगिनी कहा जाता है. पहले वह अर्धांगिनी थी. इन दिनों लोग एक दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं. यह हम इस फिल्म को देखकर दोबारा पा सकते हैं.'

फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details