दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गांधी जयंती विशेष : 'एकला चलो रे' गाने से दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि - Ekla chalo re

जैसा कि आज पूरे भारत में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में इस खास मौके पर गायक अनूप जलोटा, पंडित विश्वमोहन भट्ट, शान, सुरेश वाडेकर और लीना बोस सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने बापू को संगीतमय श्रद्धांजलि दी.

Gandhi Jayanti, Singers revisit Bapu's favourite song Ekla chalo re
गाधी जयंती विशेष : 'एकला चलो रे' गाने से दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 2, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 7:59 PM IST

मुंबई : दिग्गज गायक अनूप जलोटा, पंडित विश्वमोहन भट्ट, शान, सुरेश वाडेकर और लीना बोस सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती के अवसर पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी.

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के प्रतिष्ठित गीत 'एकला चलो रे' को गाने के लिए सभी दिग्गज गायक मंच पर एक साथ आए, जो गांधी के पसंदीदा गीतों में से एक था.

इस संगीत की पहल सुदीप्ता चंदा और पंडित प्रोद्युत मुखर्जी ने की है.

म्यूजिकल वीडियो में पंडित प्रवीण गोडखिंडी बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं, वहीं लोकेश आनंद शहनाई बजाते दिखाई दे रहे हैं.

यह गीत गांधी जी के सबसे पसंदीदा गीतों में से एक था. गीत में साउंड एंड म्यूजिक पंडित प्रद्युत मुखर्जी ने दिया है, जबकि इसकी परिकल्पना सुदीप्त चंदा ने की है.

पढ़ें : महात्मा गांधी पर बनने वाली लोकप्रिय फिल्मों की सूची

पंडित मुखर्जी बताते हैं कि यह संगीतमय गीत महात्मा गांधी को उनकी 151 वीं जयंती के अवसर पर हार्दिक श्रद्धांजलि है. यह गीत बेहद प्रेरणादायक है. इसमें एक आंतरिक शक्ति है, जो जीवन की सभी बाधाओं से लड़ने में मदद करती है. यह आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. हम सभी संगीतकार एक साथ आकर इस संदेश को युवाओं को पहुंचाने की कोशिश की है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details