लंडनः एक्टर अली फजल जो फिलहाल लंडन में अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द डेथ ऑन द नाइल' की शूटिंग में बिजी हैं, उन्हें इंटरनेशनल स्टार और फिल्म में उनकी को-स्टार्स गैल गैडोट और एनेट बैनिंग से अपने जन्मदिन के मौके पर खास सर्प्राइज मिला है.
गैल गैडोट से मिला अली फजल को खास बर्थडे सर्प्राइज - अली फजल
बॉलीवुड एक्टर अली फजल जो फिलहाल अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'डेथ ऑन द नाइल' के लिए लंडन में शूटिंग कर रहे हैं, उनके बर्थडे पर 'वंडर वुमन' स्टार गैल गैडोट ने उन्हें खास सर्प्राइज दिया. जानिए क्या था वह सर्पाइज...
अली बुधवार को एक साल और बड़े हो गए और उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए गैडोट और बैनिंग उन्हें शूट के बाद खास डिनर पर लेकर गए.
सेलिब्रिटी डिनर की फोटोज और वीडियोज पोस्टर करते हुए अली ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'और बर्थडे बहुत ही प्यारे और इत्तेफाकन प्लान के साथ इस छोटे क्यूट प्लेस पर कमाल के को-स्टार्स एनेटबैनिंग और गैल गैडोट के साथ खत्म हुआ. इस वीडियो के लिए शुक्रिया गैल, इसमें सचमें फ्रेम से रौशनी बाहर आ रही है.'
पढ़ें- 'हाउस अरेस्ट' टीजर आउट, अली फजल ने शेयर किया वीडियो
'डेथ ऑन द नाइल' अगस्टा क्रिस्टी के फेमस नॉवल की मॉर्डन डे अडैप्टेशन है. फिल्म की कहानी क्रिस्टी के आइकॉनिक कैरेक्टर डिटेक्टिव 'हरक्यूल पॉयरोट' के बारे में है जो इजिप्ट छुट्टियां मनाने जाता है और फिर एक मर्डर मिस्ट्री में उलझ जाता है.आइरिश एक्टर-फिल्ममेकर कैनीथ ब्रानाग जो फिल्म में बतौर पॉयरोट नजर आएंगे उन्होंने फिल्म को डायरेक्टर भी किया है.