दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंटेन्ट आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अहम : गजराज राव - गजराज राव लूटकेस

शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता गजराज राव का मानना है कि सामग्री आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. लेकिन 'बाहुबली' या 'बाघी' देखने के लिए आपको बड़ी स्क्रीन की जरूरत होगी.

Gajraj Rao about OTT platform
Gajraj Rao about OTT platform

By

Published : Aug 8, 2020, 9:18 AM IST

मुंबई: अभिनेता गजराज राव का मानना है कि सामग्री आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. हालांकि वह यह भी कहते हैं कि बड़ी फिल्मों को प्रभावी रूप में देखने के लिए दर्शकों को हमेशा बड़े पर्दे पर ही लौटना होगा.

गजराज ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि कंटेंट आधारित शो और फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, लेकिन 'बाहुबली' या 'बाघी' देखने के लिए आपको बड़ी स्क्रीन की जरूरत होगी."

गजराज ने 1994 में शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था और बाद में 'दिल से ..', 'ब्लैक फ्राइडे', 'तलवार' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में नजर आए. 2018 में 'बधाई हो' में आने के बाद वह खासे मशहूर हो गए.

उनकी नई कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म में कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल और रणवीर शौरी भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details