दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने शेयर की बेटे की ये नई तस्वीर - actor-model duo

बॉलीवुड के सिजलिंग और ट्रेंडी कपल अर्जुन रामपाल और उनकी लेडीलव मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला हाल ही पैरेंट्स बने हैं. गैब्रिएला ने आज अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए मेहमान की क्यूट सी पिक पोस्ट की.

arjun

By

Published : Jul 27, 2019, 2:52 PM IST

मुंबईः एक्टर अर्जुन रामपाल की मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपनी न्यू बोर्न बेबी की दिल छूने वाली एक प्यारी सी फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा, टायर्ड बट इन लव.


साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम से अपने बेटे का हाथ थामें हुए बहुत क्यूट सी तस्वीर शेयर की. जिसे कैप्शन देते हुए मॉडल ने लिखा, "टायर्ड बट इन लव".

gabriella with her newborn baby



इस हफ्ते की शुरुआत में ही अर्जुन रामपाल ने बेबी द्वारा उनकी उंगली पकडे़ हुए एक फोटो शेयर की थी. एक्टर ने एक ग्रेस्केल इमेज भी शेयर की थी जहां वो अपनी खुशियों के खजाने को थामे हुए मुस्कुरा रहे थे. हालांकि बच्चे का चेहरा उतना साफ नहीं था, लेकिन कोई भी अर्जुन को प्यार से बच्चे की तरफ ताकते हुए देख सकता है.

पढ़ें- अर्जुन रामपाल - गैब्रिएला के घर आया नन्हा मेहमान


अप्रेल में, अर्जुन ने ये कंफर्म किया था कि वो और गैब्रिएला अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

अर्जुन ने पहले फॉर्मर मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं, माहिका और मायरा. कपल पिछले साल शादी के 20 साल बाद अलग हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details