मुंबईः सिंगर अल्का याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण शायद मुश्किल में पड़ सकते हैं क्योंकि इन तीनों बॉलीवुड सिंगर्स को 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्स इंडिया सिने एम्प्लॉइज(FWICE)' की तरफ से नोटिस जारी हुआ है.
फेडरेशन ने अलका याग्निक, कुमार शानू और उदित नारायण को पत्र लिखकर कहा, 'हमारी जानकारी में आया है कि आप लोग 17 नवंबर को पाकिस्तानी नागरिक मोजम्मा हुनैन द्वारा अमेरिका में आयोजित एक ईवेंट में परफॉर्म करने जा रहे हैं. FWICE आपसे अनुरोध करता है कि ऐसे किसी भी ईवेंट में आप शामिल न हों.'
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अपने ऑफिशियल टवीटर हैंडल पर इससे संबंधित ट्वीट किया.
पढ़ें- दिलजीत दोसांझ ने पोस्टपोन किया कंसर्ट, कहा- देशहित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमपलाई ने इस नोटिस में भारत और पाकिस्तान के बीच के खराब रिश्ते और आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह दोनों देशों के बीच तनाव है, ऐसे में कलाकारों को देश के बारे में सोचना चाहिए. इस नोटिस में हाल ही में दिलजीत दोसांझ के अमेरिका में आयोजित म्यूजिकल कॉन्सर्ट का भी जिक्र किया गया है. ये ईवेंट भी FWICE ने रद्ध करवाया था.
दरअसल, पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ अमेरिका में एक प्रोग्राम करने वाले थे, जिस पर FWICE ने ये कह कर आपत्ति जताई थी कि दिलजीत ने पाकिस्तान के रेहान सिद्दकी के कहने पर प्रपोजल एक्सेप्ट किया है. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया था कि दिलजीत को शो कैंसिल करना पड़ा.
अब देखना है कि फेडरेशन की तरफ से मिले इस नोटिस को संजीदगी से लेते हुए सिंगर्स अपना ईवेंट कैंसिल करते हैं या नहीं.