मुंबई : चीन के साथ चल रहे तनाव के मद्देनज़र भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स को देश में बैन कर दिया है, जिनमें बेहद लोकप्रिय यूज़र वीडियो एप टिकटॉक भी शामिल है. अब टिकटॉक बैन हो गया है. ऐसे में ट्विटर पर मीम्स के ज़रिए टिकटॉक को बैन करने की ख़ुशी मनाई जा रही है.
चीन के साथ तनाव शुरू होने के साथ ही चीनी एप्स को बैन करने की मांग सोशल मीडिया के ज़रिए की जा रही थी. ऐसे में सरकार के इस फ़ैसले पर सोशल मीडिया में लोग मीम्स के ज़रिए ख़ुशियां मना रहे हैं.
टिकटॉक एप आम लोगों के साथ सेलिब्रिटीज़ के बीच भी काफी लोकप्रिय है, टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी टिकटॉक का इस्तेमाल करते थे.
टिकटॉप पर बॉलीवुड के जो कलाकार वीडियो पोस्ट करते थे उनमें रितेश देशमुख, शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित, कपिल शर्मा, दिशा पाटनी, यामी गौतम, नोरा फतेही, विद्युत जामवाल समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हैं.