मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान अपनी आत्मकथा लिख रहे हैं और उनकी यह किताब अक्टूबर, 2021 में प्रकाशित होगी. आत्मकथा की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर सैफ अली खान ट्रेंड कर रहे हैं. इस मामले में यूजर्स लगातार फनी मीम्स ट्वीट कर रहे हैं.
कोई मीम्स के जरिए लिख रहा है, 'भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप', तो किसी ने लिखा, 'कैंसिल करो इसे भाई'.
इसके अलावा भी कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
सैफ अली खान ने आत्मकथा लिखने के बारे में कहा, "कई चीजें ऐसी हैं जो बदल चुकी हैं और अगर उन्हें संभाला नहीं गया या रिकॉर्ड नहीं किया गया तो वह समय के साथ गुम हो जाएंगी. एक बार पीछे मुड़कर देखना अच्छा होगा और उसे इकट्ठा करना भी. यह चीजें चलती रहती हैं और मुझे कहना होगा कि यह एक तरह का स्वार्थी प्रयास है. मुझे उम्मीद है कि लोग निश्चित रूप से किताब का आनंद लेंगे."
बता दें कि सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आए थे. हालांकि फिल्म में उनका रोल छोटा था. इससे पहले सैफ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'जवानी जानेमन' में दिखाई दिए थे.