मुंबई : पूरी दुनिया आज के दिन को 'डॉटर्स डे' के रुप में सेलिब्रेट कर रही है. बेटियां हर घर की शान होती हैं. मां से ज्यादा पिता की जान होती है. बेटी मां-बाप से चाहे कितनी भी दूर हो, लेकिन उनकी फिक्र करना वह कभी नहीं छोड़ती.
'डॉटर्स डे' के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी बेटियों को विश करते हुए हुए उन पर प्यार बरसाया है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें बिग बी और श्वेता के बीच की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. फैंस उनके इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
अभिनेता कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी इनाया की तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब दुनिया आपकी बाहों में फिट होती है और आप उसमें जीवन को ढाल सकते हैं, एक ही रिश्ता है जो जिदंगी भर मजबूत होता है, वह माता-पिता और उनके बच्चे के साथ शुरू होता है. सभी माता-पिता और सभी बेटियों को डॉटर्स डे की बधाई.'
दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने भी बेटी न्यासा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'मेरी बेटी न्यासा में कई चीजें हैं. मेरे तीखी आलोचक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी. वह एक युवा वयस्क है लेकिन काजोल और मेरे लिए, वह हमेशा हमारी बच्ची रहेगी.'
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी इसी साल बेटी की मां बनी हैं. जिसका नाम समीशा शेट्टी है. उन्होंने बेटी की तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लिखा, 'कौन कहता है कि चमत्कार नहीं होते हैं. मैंने हाथों में जिसे पकड़ा है वह अब जीवन का एक चमत्कार है, है ना? यह खुशी की बात है कि मैं आज डॉटर्स डे मना रही हूं. जैसे कि मैंने समीशा हमारी बेटी को पकड़ लिया है, मुझे निश्चित रूप से उसे मनाने के लिए एक दिन की आवश्यकता नहीं है. भगवान का इसके लिए शुक्रिया.'
काजोल ने अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी मुझे आपमें सबसे ज्यादा आपका यूनिक पाइंट ऑफ व्यू पसंद है. यह हमेशा मुझसे थोड़ा-सा अलग होता है और यह मुझे खुद को और बाकी सभी चीजों को बिल्कुल अलग तरह से दिखाता है और ऐसा करना मेरे लिए बहुत कठिन है.' काजोल ने इसके साथ यह भी बताया कि उनकी इस तस्वीर को न्यासा ने क्लिक किया है.
मशहूर गायक अदनान सामी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'दुनिया की सभी बेटियों को डॉटर्स डे की बधाई. आप हमारे लिए एक आशीर्वाद हैं और आप सबसे अच्छी हैं.'
इनके अलावा ताहिरा कश्यप, आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार और मान्यता दत्त ने भी अपनी बेटियों के साथ तस्वीर साझा कर डॉटर्स डे की शुभकामनाएं दीं.
संजय दत्त और मान्यता दत्त