हैदराबाद :Happy Friendship Day 2021 : 1 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. आज यारों-दोस्तों का दिन है. बचपन के प्यार की तरह दोस्ती का भी खास महत्व है. आम दुनिया से लेकर सेलेब्स गलियारे तक दोस्ती का रंग बराबर है. बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिनकी आपस में खूब पटती है. इतना ही नहीं संजय दत्त के जेल जाने पर उनके एक दोस्त ने खूब आंसू बहाए थे.
दरअसल, इस खास मौके पर बात कर रहे हैं दोस्तों की उन तिकड़ी की जिन्होंने साथ काम करते-करते अपनी जवानी बिता दी. संजय दत्त, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन. बॉलीवुड के इन तीनों एक्टर्स की दोस्ती के बारें में बहुत कम लोगों को पता है, लेकिन इनकी दोस्ती की मिसाल पूरे बॉलीवुड में दी जाती है.
अभिषेक बच्चन दोस्ती की इस कड़ी में संजय और अजय से जूनियर हैं, लेकिन फिर वह अपनी दोस्ती को बखूबी निभाते हैं. अभिषेक पांच साल के थे जब उन्होंने संजय दत्त को देखा था. वहीं, अजय और संजय जिगरी यार हैं. अजय और संजय ने कई फिल्में साथ की है और दोनों एक-दूजे पर पूरा भरोसा करते हैं.