हैदराबाद :सुपरहिटफिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से मशहूर हुईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने लॉस एंजिल्स (अमेरिका) से अपने सपनों के घर की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. फ्रीडा का घर इतने सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है कि देखने वाला देखते ही कहेगा 'वाह'. फ्रीडा ने अपने घर रेनोवेट कराया है और इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की हैं. इन तस्वीरों में फ्रीडा अपने मंगेतर संग भी दिख रही हैं.
फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बंगले की फोटोज को साझा कर लिखा है, 'बहुत खुशी हो रही है घर की छोटी से झलक शेयर करके.' बता दें, फ्रीडा अपने मंगेतर संग लॉस एंजिल्स में रहती हैं.
फ्रीडा के मंगेतर कोरी ट्रैन एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं. फ्रीडा का हाउस केलीफॉर्निया स्टाइल में डिजाइन किया गया है. एक्ट्रेस के बंगले को इंटीरियर डिजाइनर बॉबी बर्क ने रेनोवेट किया है.
फ्रीडा के घर को कलरफुल लकड़ियों से टेक्स्चर दिया गया है. फ्रीडा और कोरी ने यह घर 2020 में खरीदा था और फिर इसको डिजाइन करने का काम बॉबी बर्क को सौंप दिया था.