धनबाद:पोर्न वीडियो बनाने के कारोबार में घिरे फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर लगे आरोपों को धनबाद में ब्याही गई मॉडल और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने और बल दे दिया है. उसने दावा किया है कि वह भी राज कुंद्रा के जैसे ही एक प्रोडक्शन कंपनी से पीड़ित है. उस प्रोडक्शन कंपनी ने उनके साथ भी गंदा काम किया था. पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने कहा, 'मैं एक मॉडल हूं और मॉडल होने के नाते काम खोजने मुंबई गई थी. वहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर मेरा पोर्न वीडियो बनाया गया. जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मुंबई पुलिस में जाकर शिकायत की. मुंबई पुलिस में मामला चल रहा है".
मॉडल ने मुंबई पुलिस में कराया था केस दर्ज
परिजनों के आरोप पर मॉडल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उसने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया. मॉडल ने बताया कि वीडियो वायरल होने की बात सही है, लेकिन इसे कुछ महिलाओं ने मिलकर वायरल किया है. इस मामले में मुंबई थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. शिकायत के बाद राज कुंद्रा का भी मामला सामने आया.
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने कहा कि जब उसने दहेज देने से इनकार कर दिया, तब 16 जुलाई को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. उसने कहा- 'मैंने इंसाफ के लिए पति समेत अन्य के खिलाफ कतरास थाना में मामला दर्ज कराया है. मुंबई में एक गिरोह है जो लड़कियों को धोखे में रखकर गलत तरीके से वीडियो बनाता है और वायरल करता है. मैं उस मामले में पीड़िता हूं. इसकी जानकारी होने के बाद इंसाफ के लिए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ वहां के मालवानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हूं."
ये भी पढे़ं : जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिग केस में ED कर रहा लंबी पूछताछ
मॉडल पर राज कुंद्रा की पोर्न फिल्मों में काम करने का आरोप
पति के जेल जाने के बाद उसके बड़े भाई और मां ने अपनी मॉडल बहू पर आरोप लगाया था कि उसने विवादित राज कुंद्रा की पोर्न फिल्म में भी काम किया है. वह भोले-भाले लोगों को फंसाती है. मेरे बेटे से पहले भी दो लड़कों का भविष्य बर्बाद कर चुकी है. जेल गए शख्स के भाई का आरोप है कि मेरे भाई की 12 साल की बेटी भी है और मेरी भाभी दो युवकों से पहले ही विवाह कर उस पर केस कर चुकी है. वो महिला होने का नाजायज फायदा उठा रही है.