मुंबईः उर्वशी रौतेला के लिए होली सेलिब्रेशन इस बार थोड़ा प्राइवेट होने वाला है. वह मौजूदा कोरोना वायरस के डर की वजह से परिवार और दोस्तों के साथ ही होली का त्योहार मनाएंगी.
उर्वशी ने बताया, 'मैं कोरोना वायरस की वजह से इस साल होली अपने घर पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ मना रही हूं. बहुत सारा खाना और मस्ती के साथ आपस में ही इसका सेलिब्रेशन होगा.'
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वालीं बॉलीवुड ब्यूटी ने होली सेलिब्रेशन के बारे में बचपन की यादों को भी साझा किया.
अभिनेत्री ने बताया, 'खैर, होली हमेशा ही खास त्योहार रहा है, मैं उत्तर में पैदा हुई और पली-बढ़ी हूं और वहां तो यह बहुत बहुत बहुत बड़ा है. हम हमेशा मिलते थे और होली सेलिब्रेट करते थे और वह मस्ती और मिठाइयों से भरा दिन होता था. लोग अपने मतभेद भूल जाते थे और मिलकर त्योहार मनाते थे.'
पढ़ें- दीपिका ने खुद की फोटो का बनाया मीम, समंदर के किनारे झाड़ू के साथ दे रहीं पोज