दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस से भयभीत उर्वशी, परिवार और दोस्तों के साथ ही मनाएंगी होली - उर्वशी रौतेला कोरोना वायरस डर

देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने फैसला किया है कि इस बार वह होली सिर्फ अपने परिवार वालों और दोस्तों के बीच मनाएंगी. उनके अनुसार इस साल रंगों का यह त्योहार आपस में ही सेलिब्रेट किया जाएगा.

ETVbharat
कोरोना वायरस से भयभीत उर्वशी, परिवार और दोस्तों के साथ ही मनाएंगी होली

By

Published : Mar 9, 2020, 5:21 PM IST

मुंबईः उर्वशी रौतेला के लिए होली सेलिब्रेशन इस बार थोड़ा प्राइवेट होने वाला है. वह मौजूदा कोरोना वायरस के डर की वजह से परिवार और दोस्तों के साथ ही होली का त्योहार मनाएंगी.

उर्वशी ने बताया, 'मैं कोरोना वायरस की वजह से इस साल होली अपने घर पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ मना रही हूं. बहुत सारा खाना और मस्ती के साथ आपस में ही इसका सेलिब्रेशन होगा.'

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वालीं बॉलीवुड ब्यूटी ने होली सेलिब्रेशन के बारे में बचपन की यादों को भी साझा किया.

अभिनेत्री ने बताया, 'खैर, होली हमेशा ही खास त्योहार रहा है, मैं उत्तर में पैदा हुई और पली-बढ़ी हूं और वहां तो यह बहुत बहुत बहुत बड़ा है. हम हमेशा मिलते थे और होली सेलिब्रेट करते थे और वह मस्ती और मिठाइयों से भरा दिन होता था. लोग अपने मतभेद भूल जाते थे और मिलकर त्योहार मनाते थे.'

पढ़ें- दीपिका ने खुद की फोटो का बनाया मीम, समंदर के किनारे झाड़ू के साथ दे रहीं पोज

कोरोना वायरस के चलते उर्वशी ने पहले भी अपने ग्रीस का प्रोग्राम रद्ध किया है. बता दें कि वह हाल ही में ग्रीस किसी हाईप्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने जाने वाली थीं लेकिन उन्होंने जानलेवा वायरस के चलते जाना कैंसिल कर दिया.

उर्वशी के अलावा दीपिका पादुकोण ने भी अपना पैरिस फैशन वीक कैंसिल किया था.

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हॉलीवुड पर देखने को मिला है. चाइना में होने वाले कई फिल्म के प्रीमियर को रद्ध कर दिया गया. यहां तक कि टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पोसिबल' फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई.

हालिया असर आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म पर भी दिखाई दिया है. डेनियल क्रेग स्टारर 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज को अप्रैल से बढ़ाकर सीधे नवंबर कर दिया गया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details