मुंबईः 'ड्रीम गर्ल' में अपनी अवतार से आपको हंसाने के बाद आयुष्मान, अब बंसी की धुन पर आपको नचाने को तैयार हैं. फिल्म के पहले गाने 'राधे-राधे' में अभिनेता ने अपने डांसिंग स्किल्स का परिचय दिया है.
लेट्स ग्रूव मारे विथ 'राधे-राधे'! - ekta kapoor
आयुष्मान ने पहले आपको 'ड्रीम गर्ल' बनके हंसाया और अब कृष्ण बनकर बंसी की धुन पर नचाएंगे. फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का पहला गाना 'राधे-राधे' रिलीज हो गया है, गाने में कमाल लग रहे हैं आयुष्मान और नुशरत.
सॉन्ग की शुरूआत आयुष्मान के साथ होती है जो कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतार में हैं जिनके साथ ट्रेडिशनल अटायर लहंगा-चोली पहने हैं लीडिंग लेडी नुशरत बरूचा.
माइथोलोजिकल कैरेक्टर भगवान कृष्ण और राधा से इंस्पायर्ड इस गाने को रंगारंग त्योहारों के बैकड्रॉप में शूट किया गया है. गाने में आगे जहां बैकग्राउंड डांसर्स कृष्णा का ड्रेस अप करते हैं, आयुष्मान इंडो-वेस्टर्न पहने सबसे अलग नजर आते हैं.
पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां
जबकि पहली बार दोनों स्टार्स एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी दोनों की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री कमाल की लग रही है.गाने के लिरिक्स को लिखा है कुमार ने और आवाज दी है मीत ब्रोज और अमित गुप्ता ने.फिल्म का कमाल का यूनिक ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड और राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म इसी साल 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएंगे.