बेटी को रेप की धमकी मिलने के बाद अब पुलिस के पास पहुंचे अनुराग!... - Anurag Kashyap daughter
बेटी को रेप की धमकी मिलने के बाद अब अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. फिल्ममेकर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बधाई दी थी और उनकी बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले ट्रोल का स्क्रीनशॉट साझा किया था.
मुंबई : लोकसभा चुनाव के बाद फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो में एक शख्स उनकी लड़की आलिया कश्यप को रेप की धमकी दे रहा था. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है.
जी हां...मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल चौकी दार राम संघी से आलिया कश्यप को रेप की धमकी दी गई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा आईटी एक्टर के सेक्शन 67 के तहत भी मामला दर्ज किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. ये ट्विटर हैंडल किसी बीजेपी समर्थक का बताया जा रहा था. हालांकि, अनुराग कश्यप ने इस मामले में कमेंट नहीं किया है.