चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला एक बार फिर से विवादों के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार उनके साथ 5 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
खबर है कि कर्फ्यू के दौरान शूटिंग रेंज में शूटिंग करना सिद्धू मूसे वाला को महंगा पड़ गया है. शूटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस ने सोमवार को मूसे वाला समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने पर डीजीपी दिनकर गुप्ता ने संगरूर के डीएसपी हेडक्वार्टर दलजीत सिंह विर्क को डयूटी में कोताही बरतने के लिए निलंबित कर दिया है.