दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर, कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही का आरोप

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज और गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. अभनेत्री पर इल्जाम है कि उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद लापरवाही बरती और पार्टी में शिरकत की.

ETVbharat
कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर, कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही का आरोप

By

Published : Mar 20, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:08 PM IST

लखनऊः अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाकर राजधानी लखनऊ में कई पार्टियां व कई दर्जन लोगों के संपर्क में आने वाली कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ हजरतगंज और गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

कनिका कपूर के खिलाफ आपातकालीन स्थिति में अपनी बीमारी छिपाने व लापरवाही बरतने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. एडीएम प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थिति में अपनी बीमारी को छिपाकर सार्वजनिक आयोजन में हिस्सा लेकर लापरवाही बरतने के आरोपों में गोमती नगर व हजरतगंज थाने में शिकायत की गई है सीएमओ की ओर से लिखित शिकायत देकर दोनों थाने में कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

आज ही अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. जिसके बाद उन्हें असपताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'सबको हैल्लो, पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं. मैं जिन लोगों के संपर्क में आई हूं, उनका भी टेस्ट किया जा रहा है.'

हालांकि पार्टी में जाने की खबर आने के बाद कई लोगों ने गायिका के गिरफ्तार होने की मांग की और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर, कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही का आरोप

लेकिन कनिका ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह लोगों से पार्टी के बारे में फेक न्यूज न फैलाने की अपील कर रही हैं.

Last Updated : Mar 20, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details