दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को पत्र लिखने वाले 49 हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बीते दिनों पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए ओपन लेटर लिखा था. इस मामले में गुरूवार को लगभग 49 सेलिब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. इसमें रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है.

FIR against celebs for writing to PM on mob lynching

By

Published : Oct 5, 2019, 7:30 AM IST

मुंबई :मॉब लिंचिंग के खिलाफ बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री के स्टार्स द्वारा पीएम मोदी को लिखे खत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. खबर है कि गुरूवार को लगभग 49 सेलिब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. इसमें रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन जैसे सेलेब्स मौजूद हैं, जिन्होंने मोदी को मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए ओपन लेटर लिखा था.



खबर में बताया गया है कि लोकल अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा फाइल किए गए केस पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त तिवारी ने ये फैसला सुनाया था, जिसके बाद ये एफआईआर फाइल की गई है. सुधीर कुमार ओझा ने बताया, 'चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने 20 अगस्त को ये आर्डर पास किया था. मेरी पेटिशन को स्वीकार किया गया था, जिसकी रसीद देकर आज सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.'

पढ़ें- 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग



उन्होंने बताया लगभग 49 दस्तखत करने वाले लोगों के नाम पर उन्होंने पेटिशन डाली थी. खबर है कि इस पेटिशन में उन्होंने देश की इमेज को खराब करने और प्रधानमंत्री के बढ़िया काम को कम आंकने का इल्जाम लगाया था.



पुलिस के मुताबिक, ये एफआईआर भारतीय पीनल कोड के सेक्शंस के तहत दर्ज की गई है, जिसमें देशद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव, धार्मिक भावनाओं को आहत करना और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना शामिल है.



बता दें कि बॉलीवुड सहित कई हस्तियों ने पीएम मोदी को इस साल जुलाई में ओपन लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने मांग की थी कि वे मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए.



लेटर में लिखा है, हमारा संविधान भारत को एक धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार हैं. इस पत्र में मांग की गई है कि दलितों, मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यकों की लिंचिंग की रोकथाम हो. ये भी लिखा है कि पीएम मोदी के मात्र ऐसी घटनाओं की आलोचना कर देने भर से काम नहीं चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details