दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन को बहन पश्मिना के बॉलीवुड डेब्यू पर गर्व - ऋतिक रोशन कजिन बॉलीवुड डेब्यू पर

एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मिना फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. ऐसे में एक्टर ने उनकी हौसलाअफजाई करते हुए उनके लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा. ऋतिक ने कहा 'चाहे तुम फिल्मों में काम करो या नहीं, तुम फिर भी एक स्टार हो.'

Hrithik cousin Pashmina Bollywood debut
Hrithik cousin Pashmina Bollywood debut

By

Published : May 29, 2020, 9:58 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मिना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और ऋतिक ने शुक्रवार को इस नवोदित अभिनेत्री के लिए कुछ प्रेरणादायक शब्द कहे.

पश्मिना म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी हैं, जो कि ऋतिक के चाचा हैं.

ऋतिक लिखते हैं, "तुम पर बेहद गर्व है पश्मिना. तुम एक बेहद ही खास इंसान हो और तुममें असाधारण प्रतिभा है. तुम अपने व्यक्तित्व व गर्मजोशी भरे व्यवहार से जहां भी जाती हो, उस जगह को रोशन कर देती हो. कभी-कभार मुझे आश्चर्य होता है कि तुम्हारे अंदर यह मैजिक आया कहां से, लेकिन अधिकतर समय मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे परिवार में शामिल किया."

उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात पूरी की कि फिल्मों में काम करके भी और बिना किए भी उनकी बहन उनके लिए एक स्टार हैं.

पश्मिना के पास रंगमंच पर काम करने का अनुभव रहा है. वह 'द जेफ गोल्डबर्ग द्वारा द एम्पोर्टन्स ऑफ बीइंग अर्नेस्ट' के प्रोडक्शन में भी काम कर चुकी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details