मुंबई: फिल्मकार रूमी जाफरी गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष हाजिर हुए.
इस दिन सुबह करीब 11.45 बजे जाफरी ईडी के ऑफिस पहुंचे.
प्रवर्तन निदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जाफरी के बयान दर्ज किए जाएंगे और उनसे फिल्मों के लिए सुशांत संग हुए उनके करार के बारे में पूछे जाएंगे."
अधिकारी ने बताया कि एजेंसी उनसे सवाल पूछेगी कि क्या सुशांत या उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उन्होंने पैसों का कोई लेनदेन किया था.
जाफरी ने कई मौकों पर ऐसा कहा है कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनकी बात हुई थी.