'सांड की आंख' में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं प्रकाश झा - तापसी पन्नू
हैदराबाद: 'गंगाजल', 'राजनीति' और 'आरक्षण' जैसी जबरदस्त फिल्में बना चुके फिल्ममेकर प्रकाश झा फिल्म 'सांड की आंख' के कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. यह फिल्म शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाश तोमर पर आधारित है.
PC- Instagram
झा ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के जोहरी के शूटरों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'शूटर के दो आगे शूटर, शूटर के दो पीछे शूटर, आगे शूटर, पीछे शूटर, बोलो कितने शूटर.'
बता दें कि यह फिल्म प्रशंसित पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है. फिल्म शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर पर बन रही है. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में चंद्रो और उनकी शूटर ननद प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी.
सांड की आंख में प्रकाश झा के अलावा तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ विनीत सिंह और शाद रंधावा भी नजर आएंगे. तापसी, चंद्रो और भूमि पेडनेकर प्रकाशी का किरदार निभाएंगी.
गौरतलब है कि उम्र के 86 वसंत देख चुकी चंद्रो तोमर, यूपी के बागपत जिले के जोहरी गांव की रहने वाली हैं. चंद्रो, दुनिया की सबसे बुजुर्ग शूटर हैं. उनके अलावा उनकी ननद 81 साल की प्रकाशी तोमर भी उन्हीं को देखकर शूटिंग करने लगीं. 65 साल की उम्र में शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू करने के बाद चंद्रो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 25 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और सारे टूर्नामेंट जीते.