हैदराबाद :मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर कुमार रामसे (Kumar Ramsey) का बृस्पतिवार को कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) से निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
कुमार रामसे के भतीजे अमित रामसे (Amit Ramsey) ने उनके निधन का जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'रामसे भाईयों (तुलसी, श्याम, गंगू, केशू, किरण और अर्जुन रामसे) में कुमार रामसे सबसे बडे़ थे. उन्हें मुंबई में अपने निवास हीरानंदानी में बृहस्पतिवार सुबह 5.30 बजे कार्डियक अटैक आया. वह 85 साल के थे.
ये भी पढ़ें : दिलीप कुमार के निधन पर आंखें नम कर देने वाली 5 इमोशनल तस्वीरें
बता दें, कुमार रामसे हॉरर फिल्म लिखने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 'पुराना मंदिर' (1984), 'खोज' (1989) और 'साया' (1989) जैसी भूतिया फिल्मों की पटकथा लिखी.
वे 70 और 80 के दशक में कम बजट वाली कल्ट (वर्ग विशेष को पसंद आने वाली) फिल्में बनाते थे. फिल्म निर्माण का काम उनके बीच में बंटा था.