दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण ने नई फिल्म का किया ऐलान, भारतीय सेना के शौर्य को करेगी सलाम - Siachen Warriors Karan Johar announces new movie Siachen Warriors

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक नई फिल्म 'सियाचिन वारियर्स' की घोषणा की. फिल्म भारतीय सेना के बहादुर योद्धाओं की कहानी है. जिसके लिए नितीश तिवारी अपनी पत्नी अश्विनी अय्यर के साथ काम कर रहे हैं.

Karan Johar, Karan Johar
करण ने नई फिल्म का किया ऐलान, भारतीय सेना के शौर्य को करेगी सलाम

By

Published : Feb 4, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:35 AM IST

मुंबई:फिल्म निर्माता करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'भूत' का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही समय बाद करण ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक नई फिल्म का ऐलान किया.

पढ़ें: मैंने कभी डायटीशियन से सलाह नहीं ली : भूमि पेडनेकर

फिल्म का टाइटल 'सियाचिन वॉरियर' है. फिल्म भारतीय सेना के बहादुर योद्धाओं की कहानी है.भारतीय सेना और देश भक्ति पर बनी फिल्में ना सिर्फ दर्शकों को काफी पसंद आती हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त बिजनेस करती हैं.

'सियाचिन वॉरियर' का निर्देशन संजय शेखर शेट्टी करने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा करण जौहर ने खुद ही किया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के बारे मे जानकारी देते हुए कहा, ' मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है मेरे दोस्त नितीश तिवारी और अश्विनी अय्यर की नई फिल्म सियाचिन वॉरियर्स आने वाली है. ये हमारी भारतीय सेना के जाबाज जवानों की कहानी है'.

फिल्म सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म की कहानी पीयूष गुप्ता और गौतम वेद लिख रहे हैं. वैसे इस फिल्म के लिए नितीश तिवारी अपनी पत्नी अश्विनी अय्यर के साथ आ रहे हैं. दोनों साथ में ये फिल्म बनाने जा रहे हैं.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस बात की पुष्टि की.

बता दें, अश्विनी अय्यर और नितीश तिवारी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. एक तरफ नितीश तिवारी ने 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है तो वहीं दूसरी तरफ अश्विनी ने हाल ही में फिल्म 'पंगा' को डायरेक्ट किया है. फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

फिलहाल 'सियाचिन वॉरियर्स' को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन करण जौहर की घोषणा के बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'सियासिन वॉरियर्स' में किसे कास्ट किया जाता है.

करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तख्त' का भी टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होगी.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details