मुंबई : फिल्मकार अमोल गुप्ते ने कहा कि उन्हें इस बात से राहत महसूस हो रही है कि कई अड़चनों के बाद शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'साइना' रिलीज होने को तैयार है.
नेहवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने की सबसे पहले घोषणा 2017 में की गई थी और उस समय मुख्य किरदार श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद 2019 में नेहवाल का किरदार परिणीति चोपड़ा को दिया गया.
'साइना' फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर गुप्ते ने कहा, 'मैं भूषण कुमार के जबर्दस्त समर्थन को भूल नहीं सकता हूं. यह फिल्म चार बार बंद होने वाली थी. वह मुझसे पूछते थे कि 'क्या हमें फिल्म नहीं बनानी है? मैं यहां हूं.'
गुप्ते ने कहा कि उनके समर्थन की वजह से ही यह फिल्म आज बन कर तैयार हुई है.