मुंबई :फिल्म निर्माता आनंद एल राय (Filmmaker Aanand L Rai) (जो सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं) का कहना है कि वह अपना विशेष दिन या तो फिल्म निर्माण (film production) में शामिल होना या परिवार के साथ कुछ समय बिताना पसंद करते हैं. राय कहते हैं, अगर मेरे जन्मदिन के लिए कोई विकल्प दिया जाए तो मैं शूटिंग पर रहना पसंद करता हूं या फिर मुझे परिवार के साथ अच्छा खाना और अपनी पसंद के संगीत के साथ दिन बिताना अच्छा लगता है.
पढ़ें-रवीना टंडन की गाड़ी के सामने आ गया था टाइगर, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो