दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत का मामला, फिल्मी सितारों ने बर्बरता के खिलाफ मांगा इंसाफ - जस्टिसफॉरजयराजएंडफिनिक्स

तमिलनाडु के तूतीकोरिन के पुलिस थाने में हुई पिता और बेटे के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने इंसाफ की मांग की है. हैश्टैग 'जस्टिस फॉर जयराज एंड फिनिक्स' के साथ प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख, काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया आदि सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए.

bollywood stars, Tuticorin custodial deaths, JusticeForJeyarajAndFenix, ETVbharat
फिल्मी सितारों ने की तूतीकोरिन कस्टडी डेथ की आलोचना, बर्बरता के खिलाफ मांगा इंसाफ

By

Published : Jun 27, 2020, 7:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सितारों ने 19 जून को तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में हुई मौतों की आलोचना की और सोशल मीडिया पर चल रहे हैश्टैग के साथ दोषियों के लिए सजा की मांग की.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जो फिलहाल अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में रहती हैं उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'जो मैं सुन रही हूं उससे दुखी हैं, पूरी तरह हैरान, उदास और गुस्सा. किसी इंसान के साथ इतनी निर्ममता नहीं होनी चाहिए, चाहे जो भी क्राइम हो.'

उन्होंने आगे लिखा, 'दोषियों को बिना सजा के नहीं छोड़ा जाना चाहिए. हमें तथ्यों की जरूरत है. मैं ये भी नहीं सोच सकती कि परिवार पर क्या गुजर रही होगी. उनको हिम्मत और दुआएं. हमें अपनी आवाज एक साथ करके #JusticeForJayarajandBennicks को सपोर्ट करना होगा.'

अभिनेत्री ने कैप्शन में भी हैश्टैग का इस्तेमाल किया.

अभिनेता रितेश देशमुख ने इस बारे में लिखा, 'यह दुखद और पूरी तरह शर्मनाक है. इस बारे में पढ़कर मेरी रीढ़ तक कांप जाती है. इस बर्बर हिंसा के खिलाफ हमें एक होना पड़ेगा #JusticeForJeyarajAndFenix.'

उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया लिखती हैं, 'मैं बहुत हैरान और दर्द में हूं कि हम इस स्थिति में कैसे पहुंच गए, यह दुर्घटना बहुत हिंसक है, यह दरअसल मेरा दिल तोड़ देता है.. ये ठीक नहीं है #JusticeforJayarajAndFenix.'

परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'जब हम खतरे में होते हैं तब पुलिस के पास जाते हैं. वे कैसे खतरा बन सकते हैं.. जो भी पुलिसवाले इन मौतों में शामिल हैं उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पिता बेटे जिस दर्द से गुजरे मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती. #JusticeForJeyarajAndFenix.'

दिशा पाटनी ने पिता और बेटे का वायरल ग्राफिक इमेज इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए टूटे दिल वाली इमोजी साझा की.

फिल्मी सितारों ने की तूतीकोरिन कस्टडी डेथ की आलोचना, बर्बरता के खिलाफ मांगा इंसाफ

नेहा धूपिया ने भी बड़ा सा पोस्ट लिखते हुए इस घटना की आलोचना की और इंसाफ की मांग की.

फिल्मी सितारों ने की तूतीकोरिन कस्टडी डेथ की आलोचना, बर्बरता के खिलाफ मांगा इंसाफ

इंस्टाग्राम स्टोरी में ही पोस्ट लिखते हुए तमन्ना भाटिया कहती हैं, 'शर्मनाक.. ऐसे मुश्किल समय में कोई इतना बर्बर कैसे हो सकता हैय? यह इंसानियत की बेइज्जती है. किसी भी रूप और किसी भी स्तर पर हिंसा को रोकने की जरूरत है. न्याय होना चाहिए. कानून सब के लिए बराबर है. #JusticeForJeyarajAndFenix.'

फिल्मी सितारों ने की तूतीकोरिन कस्टडी डेथ की आलोचना, बर्बरता के खिलाफ मांगा इंसाफ

काजल अग्रवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'मैं पूरा वीडियो तक नहीं सुन सकती. जो पुलिसवाले इसमें शामिल हैं उन्हें सिर्फ ट्रांसफर से ज्यादा की सजा मिलनी चाहिए. #JusticeForJeyarajAndFenix.'

टीवी अभिनेता रोहित बोस रॉय ने भी अपने ट्विटर पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑह माय गॉड ऐसा लगता है कि कोई सीन हो.. इसके बारे में सुनकर ही मेरा खून खौल उठा है.. शर्म करो.. न्याय मिलना चाहिए.. #JusticeForJeyarajAndFenix.'

सिंगर रेखा भारद्वाज ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#JusticeForJeyarajAndFenix. प्लीज इसे शेयर कीजिए क्योंकि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.'

पढ़ें- सत्ता को 'न' कहने का दम कलाकारों में होना चाहिए : कौशिक सेन

इनके अलावा आथिया शेट्टी, आलिया भट्ट, श्रुति हासन, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, दीया मिर्जा, अली फजल, कृति खरबंदा, वाणी कपूर, अदिति राव हैदरी और जोया अख्तर आदि ने भी इस घटना आलोचना करते हुए इंसाफ की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details