ऋषिकेशः इन दिनों फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश जाने के बजाय देश के विभिन्न क्षेत्रों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में भी कई फिल्म की शूटिंग की जा रही है. फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू हो' या फिर 'केदारनाथ' कई फिल्मों में प्रदेश की खूबसूरत वादियों को दिखाया जा चुका है. हाल ही में फिल्म 'शुभ निकाह' की शूटिंग ऋषिकेश में हुई. ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे में नजर आएगी.
परमार्थ निकेतन में फिल्म 'शुभ निकाह' की पूरी कास्ट गंगा आरती के लिए पहुंची. इस मौके पर सभी कलाकारों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द से मुलाकात कर गंगा आरती में भाग लिया.
फिल्म 'शुभ निकाह' के कुछ दृश्य परमार्थ गंगा आरती और आस-पास के क्षेत्र में फिल्माए गए हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म के 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में ही हुई हैं.
परमार्थ निकेतन में फिल्म 'शुभ निकाह' की अभिनेत्री आक्षा पार्दसनी, अभिनेता रोहित मिश्रा, निर्देशक अर्श सिद्दिकी और टीम पहुंची थी. जिन्होंने देर शाम पूरे श्रद्धाभाव से गंगा आरती में हिस्सा लिया.