दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शुभ निकाह' की कास्ट ने लिया गंगा आरती में भाग, ऋषिकेश में चल रही है फिल्म की शूटिंग - शुभ निकाह ऋषिकेश

पिछले कुछ समय से फिल्म निर्देशकों का रुझान उत्तराखंड में बढ़ा है. प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड भी मिल चुका है. हाल ही में फिल्म 'शुभ निकाह' की शूटिंग ऋषिकेश में हुई. जल्द ही ये फिल्म बड़े पर्दे में नजर आएगी.

film shubh nikah starcast in rishikesh, shubh nikah starcast for ganga aarti, shubh nikah shoot in rishikesh, films shoot in uttarakhand, Uttarakhand Most Film Friendly State, शुभ निकाह कास्ट गंगा आरती, शुभ निकाह ऋषिकेश, शुभ निकाह शूटिंग उत्तराखंड
shubh nikah shoot in rishikesh

By

Published : Dec 21, 2019, 2:34 PM IST

ऋषिकेशः इन दिनों फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश जाने के बजाय देश के विभिन्न क्षेत्रों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में भी कई फिल्म की शूटिंग की जा रही है. फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू हो' या फिर 'केदारनाथ' कई फिल्मों में प्रदेश की खूबसूरत वादियों को दिखाया जा चुका है. हाल ही में फिल्म 'शुभ निकाह' की शूटिंग ऋषिकेश में हुई. ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे में नजर आएगी.


परमार्थ निकेतन में फिल्म 'शुभ निकाह' की पूरी कास्ट गंगा आरती के लिए पहुंची. इस मौके पर सभी कलाकारों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द से मुलाकात कर गंगा आरती में भाग लिया.


फिल्म 'शुभ निकाह' के कुछ दृश्य परमार्थ गंगा आरती और आस-पास के क्षेत्र में फिल्माए गए हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म के 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में ही हुई हैं.


परमार्थ निकेतन में फिल्म 'शुभ निकाह' की अभिनेत्री आक्षा पार्दसनी, अभिनेता रोहित मिश्रा, निर्देशक अर्श सिद्दिकी और टीम पहुंची थी. जिन्होंने देर शाम पूरे श्रद्धाभाव से गंगा आरती में हिस्सा लिया.


इस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत के बहुत बड़े वर्ग तक भारतीय सिनेमा की पहुंच है. समय-समय पर सिनेमा के माध्यम से समाज की अनेक समस्याओं को दर्शाया जाता है, जिसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है.


इस मौके पर परमार्थ पंहुची 'शुभ निकाह' की पूरी टीम ने रामझूला और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण कर वहां की खूबसूरती को देखा. फिल्म के निर्देशक ने कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी होने के साथ साथ बेहद खूबसूरत है. यहां पर जल्द ही बड़े बैनरों की फिल्मों की शूटिंग होगी.


उन्होंने कहा कि वे आगे भी उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग जरूर करेंगे. वहीं, सभी कलाकार गंगा आरती में शामिल होने के बाद सभी मां गंगा की भक्ति में लीन दिखाई दिए.

फिल्म 'शुभ निकाह' की पूरी कास्ट गंगा आरती के लिए पहुंची


बता दें कि बीते महीने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक्शन बोलकर फिल्म 'शुभ निकाह' का शुभ मुहूर्त किया था. इस दौरान फिल्म से जुड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर और कलाकार भी सीएम आवास में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details