दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना खत्म होने के बाद सिनेमाघरों में होगी फिल्म ‘राधे’ की रिलीज: सलमान खान - फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि देश में कोरोना महामारी समाप्त होने के बाद उनकी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ थिएटरों में रिलीज की जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही सिनेमाघरों में लोगों का जाना सुरक्षित हो जाएगा, उसके बाद ही उनकी फिल्म रिलीज होगी.

फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’
फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’

By

Published : May 11, 2021, 7:06 AM IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि देश में कोरोना महामारी समाप्त होने के बाद उनकी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ थिएटरों में रिलीज की जाएगी. देश में आज की स्थिति में लोगों का सिनेमाघरों में जाना सुरक्षित नहीं है. जैसे ही सिनेमाघरों में लोगों का जाना सुरक्षित हो जाएगा, उसके बाद ही उनकी फिल्म रिलीज होगी.

बहरहाल, प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को ओटीटी और डीटीएच सेवाओं समेत विभिन्न मंचों पर उपलब्ध होगी. इस फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्राफ ने भूमिका निभायी है.

पढ़ेंःसोनाक्षी, रितेश और जेनेलिया ने लगवाया टीका

सलमान खान ने मुंबई में एक साक्षात्कार में संवाददाताओं से कहा कि यह फिल्म ईद पर आ रही है और आपको इसे घर पर देखने का मौका मिलेगा. जब कोरोना चला जाएगा तब हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details