दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निर्माता संगीथ सिवन की हालत में सुधार, वेंटिलेटर स्पोर्ट से हटाया गया - निर्माता संगीथ सिवन

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक संगीथ सिवन के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उन्हें कोविड पॉजिटिव होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

संगीथ सिवन
संगीथ सिवन

By

Published : Dec 28, 2020, 4:52 PM IST

तिरुवनंतपुरम : मशहूर फिल्म निर्देशक संगीथ सिवन के हालत में सुधार हुआ है. कोविड पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रसिद्ध छायाकार संगीथ के भाई संतोष सिवन ने उनके स्वास्थ्य में सुधार के बारे में बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहा कि संगीथ को स्वास्थ में सुधार के बाद वेंटिलेटर स्पोर्ट से हटा दिया गया है.

संगीथ को चार दिन पहले कोविड के गंभीर लक्षण विकसित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- महिला कलाकारों को सम्मानित करने का वक्त आ गया है : मनोज बाजपेयी

संगीथ को उनकी फिल्में 'योद्धा', 'निरनयम', 'गन्धर्वम इन मलयालम एंड क्लिक', 'अपना सपना मनी-मनी', 'चुरा लिया है तुमने के लिए' जाना जाता है. उन्होंने जॉनी, व्योम, गंधर्वम और निर्नयम की पटकथा लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details