हल्द्वानी : उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म केदार का टीजर लॉन्च किया गया. 16 अप्रैल को फिल्म उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में रिलीज होगी. फिल्म केदार हिल्स वन स्टूडियो और देसी इंजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. फिल्म निर्देशक सहित फिल्म के सभी हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान फिल्म यूनिट ने उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने की सरकार से मांग की.
हल्द्वानी पहुंचे फिल्म कलाकारों ने कहा कि फिल्म केदार का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को दिशा दिखाना है, जो अपने सपनों के पहाड़ को छोड़कर नौकरी की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं. साथ ही पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था कैसे ठीक हो, उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और यहां की संस्कृति को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए वह इस फिल्म में दिखाया गया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म केदार यहां के एक युवक पर आधारित फिल्म है. फिल्म में केदार नामक युवक की पिता की पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के चलते मौत हो जाती है, जिसके बाद युवा अपने पहाड़ की व्यवस्था ठीक करने के लिए किस तरह से काम करता है, उस पर यह कहानी आधारित है.