दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जोकर' और 'वार' की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर - joker

हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' और ऋतिक रोशन- टाइगर श्राफ की फिल्म 'वॉर' दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराएगी. दोनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Courtesy: Etv portal

By

Published : Sep 25, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:33 AM IST

मुंबई: हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' को लेकर भारत में बहुत क्रेज है. फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन आपको बता दें, भारत में अब यह फिल्म दो दिनों पहले ही यानि की 2 अक्टूबर, बुधवार को ही रिलीज होगी. खास बात है कि इसी दिन ऋतिक रोशन- टाइगर श्राफ की फिल्म 'वॉर' भी रिलीज हो रही है. कोई शक नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर तय है.

भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज समय के साथ अब काफी बढ़ चुका है. पिछले कुछ सालों में कई हॉलीवुड फिल्मों ने 100, 200 करोड़ से भी ऊपर का बिजनेस किया है. जोकर की लोकप्रियता से भी उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म को अच्छे खास दर्शक मिलेंगे. 1 अगस्त को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ, जहां शो खत्म हुआ और लोगों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म का काफी क्रेज है. जैक्विन फीनिक्स की पॉपुलैरिटी भी खूब है.

पढ़ें: ऋतिक ने कुछ सीन्स के लिए खुद को दांव पर रखा : सीयॉन्ग ओह

फिल्म में उनके अलावा रॉबर्ट डि नीरो, जैज़ी बीट्ज, ब्रेट कुलेन, डगलस हॉज और डांटे ओल्सन जैसे सितारे नज़र आएंगे. फिल्म को डायरेक्टर टोड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया है. वहीं, वॉर भी 2019 की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म में शामिल है. एक ही फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ होने की वजह से फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि 'जोकर' और 'वॉर' के बीच यह बॉक्स ऑफिस टक्कर क्या नतीजा लाती है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details