मुंबई: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, महेश बाबू और तापसी पन्नू सहित कई अन्य हस्तियों ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक संघर्ष के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
अमिताभ बच्चन ने टवीट कर लिखा: "उन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए, हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया. भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को सलाम! जय हिन्द."
अक्षय कुमार ने लिखा: "हैशटैगगलवानघाटी में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे. उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
ऋतिक रोशन ने दुख जताते हुए कहा: "लद्दाख में जान जाने की जानकारी के बाद मेरा मन बहुत भारी है. हमारे रक्षा दल जमीन पर डटे हुए हैं. कर्तव्य के दौरान शहीद हुए जवानों को मेरी ओर से सर्वोच्च सम्मान. उनके परिवारों के लिए संवेदना और प्रार्थना। दिवंगतों को शांति मिले."
अजय देवगन बोले: "हर उस सैनिक को सलाम जिसने भारत के सीमा सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. जय जवान, जय भारत. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले बहादुरों. मेरी सहानुभुति आपके परिवारों के साथ है. हैशटैगगलवानघाटी."
महेश बाबू ने जवानों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा: "यह जानकर गहरा दुख हुआ कि हमारे सैनिक गलवान घाटी में शहीद हो गए. राष्ट्र के लिए आपका बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी. हम आपकी बहादुरी और देशभक्ति को सलाम करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। जय हिन्द."
संजय दत्त ने लिखा: "गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों के प्रति शोक. उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और भारतीय सेना को सलाम, जिन्होंने हमेशा देश को पहले रखा। हैशटैगजयहिंद."
तापसी पन्नू ने दुख जताते हुए लिखा: "जैसा कि कोरोना हमसे लड़ने के लिए काफी नहीं था, अब हमें अपने बहादुर दिलों को भी खोना होगा! शहीद होने वाला हर सैनिक एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उन सैनिकों के परिवारों ने आने वाले लंबे समय के लिए अपनी शांति खो दी, ताकि हम सभी की नींद पूरी हो सके. ऋणी."
सोनाक्षी सिन्हा ने टवीट किया: "हम हमेशा आपके और उन सभी लोगों के ऋणी रहेंगे जो हमारे लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हैं. सर्वोच्च सम्मान के साथ, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना."