दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म जगत ने गलवान शहीदों को दी श्रद्धांजलि - भारत और चीन सीमा हिंसक झड़प

बॉलीवुड सितारों ने भारत और चीन की सीमा पर बीते दिन हुई हिंसक झड़प और उसमें शिकार हुए भारत के 20 वीर नौजवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Film frat Galwan martyrs
Film frat Galwan martyrs

By

Published : Jun 17, 2020, 7:23 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, महेश बाबू और तापसी पन्नू सहित कई अन्य हस्तियों ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक संघर्ष के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

अमिताभ बच्चन ने टवीट कर लिखा: "उन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए, हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया. भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को सलाम! जय हिन्द."

अक्षय कुमार ने लिखा: "हैशटैगगलवानघाटी में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे. उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."

ऋतिक रोशन ने दुख जताते हुए कहा: "लद्दाख में जान जाने की जानकारी के बाद मेरा मन बहुत भारी है. हमारे रक्षा दल जमीन पर डटे हुए हैं. कर्तव्य के दौरान शहीद हुए जवानों को मेरी ओर से सर्वोच्च सम्मान. उनके परिवारों के लिए संवेदना और प्रार्थना। दिवंगतों को शांति मिले."

अजय देवगन बोले: "हर उस सैनिक को सलाम जिसने भारत के सीमा सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. जय जवान, जय भारत. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले बहादुरों. मेरी सहानुभुति आपके परिवारों के साथ है. हैशटैगगलवानघाटी."

महेश बाबू ने जवानों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा: "यह जानकर गहरा दुख हुआ कि हमारे सैनिक गलवान घाटी में शहीद हो गए. राष्ट्र के लिए आपका बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी. हम आपकी बहादुरी और देशभक्ति को सलाम करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। जय हिन्द."

संजय दत्त ने लिखा: "गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों के प्रति शोक. उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और भारतीय सेना को सलाम, जिन्होंने हमेशा देश को पहले रखा। हैशटैगजयहिंद."

तापसी पन्नू ने दुख जताते हुए लिखा: "जैसा कि कोरोना हमसे लड़ने के लिए काफी नहीं था, अब हमें अपने बहादुर दिलों को भी खोना होगा! शहीद होने वाला हर सैनिक एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उन सैनिकों के परिवारों ने आने वाले लंबे समय के लिए अपनी शांति खो दी, ताकि हम सभी की नींद पूरी हो सके. ऋणी."

सोनाक्षी सिन्हा ने टवीट किया: "हम हमेशा आपके और उन सभी लोगों के ऋणी रहेंगे जो हमारे लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हैं. सर्वोच्च सम्मान के साथ, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना."

रकुलप्रीत सिंह ने लिखा: "क्या 2020 हमारा बस नुकसान करने के लिए है. हैशटैगगलवानघाटी में बहादुरों के शहीद होने की एक और खतरनाक खबर सामने आती है. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. राष्ट्र आपको सलाम करता है, हैशटैगजयहिंद हैशटैगभारतीयसेना."

अभिषेक बच्चन ने टवीट किया: "गलवान घाटी में हमारे सैनिकों को सलाम और सम्मान. बलों के परिवारों और उनके भाइयों और बहनों के प्रति गहरी संवेदना. हैशटैगजयहिंद."

हुमा कुरैशी ने दुख व्यक्त किया: "हैशटैगगलवानघाटी में बहादुर जवानों के शहीद होने की खबर से दिल टूट गया है. हमारे जवानों के बलिदान के हम हमेशा ऋणी रहेंगे."

काजल अग्रवाल ने लिखा: "हैशटैगगलवानघाटी में शहीद हुए हमारे भारतीय सैनिकों को एक बड़ी सलामी. ओम शांति. शहीद हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."

रितेश देशमुख ने टवीट किया: "मैं हर शहीद सैनिक को नमन करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. इन महान बेटों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. हमारे भाइयों. हैशटैगजयहिंदकीसेना."

रोनित रॉय ने लिखा: "हैशटैगगलवानघाटी में उन सभी भारतीय सेना के जवानों को सलाम, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए जान गंवाई. उनके परिवारों के प्रति संवेदना और प्रार्थना. अमर रहेगा वीर जवान! सलाम। जय हिन्द."

हंसिका मोटवानी ने टवीट किया: "हमारे भारतीय सैनिकों को सलाम, जो हैशटैगगलवानघाटी में शहीद हुए. शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."

एशा देओल ने टवीट किया: "आपकी आत्मा को शांति मिले बहादुर जवानों."

मालूम हो कि पिछले काफी दिनों से भारत और चीन की सीमा पर चल रही तनातनी ने उग्र रूप ले लिया. सोमवार रात को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए झगड़े में भारत के 20 सैनिक मारे गए. देश के वीर जवानों की जान जाने पर देश में सभी की आंखें नम हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details