दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

“भारत के विशाल मंदिर सरकार को अपने सोने का 90% दान दें” : सुभाष घई

कोरोना वायरस संकट के बीच फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से एक सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में विशाल सोने के भंडार वाले सभी अमीर मंदिर सरकार को अपने सोने का 90% दान कर दें, तो गरीबों का भला हो सकता हैं.

Film director subhash ghai suggests the temples of india should donate 90 percent of gold
“भारत के विशाल मंदिर सरकार को अपने सोने का 90% दान दें” : सुभाष घई

By

Published : May 15, 2020, 8:13 PM IST

मुंबई :इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से जूझ रही है. सबसे ज्यादा मुश्किल उन लोगों के लिए खड़ी हो गई है, जो रोज कमाते खाते थे.

इसके लिए लगभग सभी राष्ट्रों द्वारा धन जुटाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी डॉक्टरों, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारियों जैसे फ्रंटलाइन श्रमिकों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.

इसी बीच फिल्म निर्माता सुभाष घई ने भी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अमीर मंदिरों से इस महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए उन्हें मिले सोने का दान देने का आग्रह किया. उनका कहना है कि वैसे भी सारा सोना भगवान के नाम पर लोगों से एकत्रित किया गया था. कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को एक साथ लॉक कर दिया है.

फिल्म निर्माता ने इस ट्वीट में माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से यह प्रश्न पूछा है.

फिल्म निर्माता के ट्वीट में लिखा था, 'क्या यह समय हमारे भगवान के मंदिरों का हमारी मदद करने का नहीं है? विशाल सोने के भंडार वाले सभी अमीर मंदिर सरकार को अपने सोने का 90% दान कर सकते हैं, तो गरीबों का भला हो सकता है. वैसे भी उन्हें यह सोना केवल भगवान के नाम पर मिला है?

फिल्म निर्माता के इस ट्वीट में हालांकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए चर्चों और मस्जिदों को भी इसमें शामिल करने का आग्रह किया लेकिन हमेशा की तरह कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.

जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि कुछ लोगों द्वारा मेरे ट्वीट को गलत समझा गया. जब मैंने कहा अमीर मंदिर तो इसमें सभी धर्मों के सभी देवताओं के मंदिर शामिल थे ना कि कोई खास. अगर किसी को मेरी बातों से दुख पहुंचा हो तो उसके लिए माफी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details