मुंबईः बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दिया, जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ के लॉकडाउन पैकेज का भी ऐलान किया, साथ ही उन्होंने लॉकडाउन 4.0 का भी इशारा दे दिया.
पीएम मोदी के संबोधन पर बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए. इनमें से कुछ फिल्मी हस्तियों ने लॉकडाउन के बीच सरकार के रवैये और पीएम मोदी के हालिया पैकेज की घोषणा पर कटाक्ष भी किया.
म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'अब किसी ने कहा कि 20 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज दिया जाएगा, क्या गरीब की कोई अहमियत नहीं है? प्रवासी मजदूरों के बारे में ऑनलाइन कोई बातचीच नहीं देख रहा हूं, आप?'
विशाल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'जिस व्यक्ति ने अपने परिवार-समेत पैरों के बल शहर से गांव तक का फासला तय करने की ठान ली है, उस से ज्यादा आत्मनिर्भर कौन है? अब क्या ये आत्मबल है या मजबूरी और लाचारी?'
विशाल का यह ट्वीट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर बनने वाली बात पर तंज था.