मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा है कि सत्य की जीत होनी चाहिए.
वहीं बीते दिन सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.
श्वेता के इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत की वह तस्वीर भी है, जो उनके पटना स्थित घर पर रखी गई थी.
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, "अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं मायने रखेगा. हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत."
राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया सहित छह लोगों पर शिकायत दर्ज कराई और अपनी शिकायत (एफआईआर संख्या 241/20) में उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.