हैदराबाद :एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी अतरंगी अंदाज के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. राखी सावंत ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपने काम से पहचान बनाई है. यही नहीं राखी अपने बेबाक और बिंदास रवैया के लिए भी जानी जाती हैं. मुंह से जुबानी जंग लड़ने वाली राखी सावंत को एक बार महिला रेसलर के खूब मार पड़ी थी. जिसकी तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
दरअसल, पंचकूला में स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में द ग्रेट खली ने सीडब्ल्यूई का कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें कार्यक्रम में राखी सांवत और अर्शी खान को लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया था. समय के अनुसार फाइट को शुरू किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में अमेरिकी महिला पहलवान रोबेल ने रिंग से चुनौती दी कि किसी में अगर हिम्मत है तो उनसे मुकाबला करे. कोई भी महिला रेसलेर रोबेल से भिड़ने के लिए आगे नहीं आई. तभी राखी फुल जोश में आई और रिंग में घुस गईं.
8 मिनट तक की राखी सावंत की पिटाई