दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुभव सिन्हा ने पीएम मोदी पर टवीट के जरिए कसा तंज? - पीएम मोदी

'मुल्क' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक अप्रत्यक्ष ट्वीट किया है जिसे लेकर लोगों का अंदाजा है कि फिल्ममेकर ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.

anubhav sinha

By

Published : Oct 13, 2019, 2:26 PM IST

मुंबईः फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रहस्मयी टवीट किया है जिसे पढ़कर कई इंटरनेट यूजर्स को लगता है कि यह पीएम मोदी द्वारा महाबलीपुरम में बीच साफ करने को लेकर उन पर तंज कसा गया है.


'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर टवीट किया था, 'वह बुरा एक्टर है और हमें बुरी एक्टिंग पसंद है.'

इस टवीट के पोस्ट होते के कुछ समय बाद ही नेटिजन्स ने बूझने वाला खेल शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि फिल्ममेकर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है, जिन्होंने शनिवार को महाबलीपुरम में बीच साफ करने की तस्वीरें शेयर की थी.डायरेक्टर के टवीट के अंदर पीएम की फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मोदीजी की बात कर रहे हो सर हमें पता है.'

पढ़ें- अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म में ऋचा निभाएंगी यह किरदार

वहीं एक और यूजर ने पीएम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह आदमी मेरी बात कर रहा है.'
netizens guesses on anubhav sinha's tweet
एक ने कमेंट किया, 'लेकिन बुरे एक्टर्स भी अच्छी बातें सीखा सकते हैं. सराहनीय अगर पीएम कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं. हमें बस खुद की प्रेरणा की जरूरत है.'इंटरनेट यूजर्स ने यह भी अंदाजा लगाया कि फिल्ममेकर पीएम को खास पसंद नहीं करते हैं इसीलिए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उन पर तंज कसा है.
netizens guesses on anubhav sinha's tweet
डायरेक्टर के काम की बात करें तो, सिन्हा ने लखनऊ में अपनी अगली फिल्म 'थप्पड़' की शूटिंग खत्म कर ली है और आने वाली फिल्मों में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' शामिल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details