मुंबईः 'दंगल' फेम अभिनेत्री फातिमा सना शेख शनिवार को 28 साल की हो गई हैं. अपने खास दिन को अभिनेत्री ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के को-स्टार्स और टीम के साथ सेलिब्रेट किया. अभिनेत्री ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फातिमा सना शेख ने सूरज पे मंगल भारी के सेट पर मनाया जन्मदिन दंगल गर्ल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस को शुक्रिया भी कहा जिन्होंने जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां दी. फातिमा सना शेख ने सूरज पे मंगल भारी के सेट पर मनाया जन्मदिन बर्थडे गर्ल के साथ फिल्म के सेट्स पर अभिनेता मनोज बाजपेयी और अन्य कलाकार भी फोटोज में नजर आ रहे हैं. बाजपेयी ने भी अपनी छोटी यंग को-स्टार को जन्मदिन पर उपहार स्वरूप दुलदस्ता पेश किया. अभिनेत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '@bajpayee.manjo बहुत-बहुत शुक्रिया. प्यारा गुलदस्ता देने के लिए.' फातिमा सना शेख ने सूरज पे मंगल भारी के सेट पर मनाया जन्मदिन अभिनेत्री ने कास्ट और क्रू द्वारा दिए गए अनेकों गिफ्ट्स की भी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'पूरा गाड़ी गिफ्ट से भर दिया. बहुत बहुत शुक्रिया सभी का.' पढ़ें- टुकडे-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हैं दीपिका : स्मृति ईरानी
इसी दौरान, अभिनेत्री की 'दंगल' को-स्टार सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर फातिमा को जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे फत्तू.'
फातिमा सना शेख ने सूरज पे मंगल भारी के सेट पर मनाया जन्मदिन फिल्म निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी सान्या, फातिमा और अपने पति निर्देशक नितेश तिवारी(दंगल के निर्देशक) के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी फैटी @fatimasanashaikh. आई लव यू. हमेशा चमकती रहो.' फातिमा सना शेख ने सूरज पे मंगल भारी के सेट पर मनाया जन्मदिन 'दगंल' गर्ल अपने बचपन से ही फिल्मों में नजर आती रही हैं, और उन्होंने 'चाची 420' और 'तहान' में काम किया है. अभिनेत्री फिलहाल आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म साल के अंत में रिलीज होने वाली है. इनपुट्स- एएनआई