मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. फिलहाल उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाई हुई है. हाल ही में ऐश्वर्या, 'पीकॉक' नाम की एक नई मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आईं. जिसमें उन्होंने लेयर और फेदर से बने रेड कलर का गाउन पहना है और सीढ़ी पर चढ़ कर पोज देती नज़र आ रही हैं.
डिज़ाइनर शेन पीकॉक ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐश्वर्या राय बच्चन: ए टाइमलेस स्टार.' पीकॉक मैगज़ीन को अपने पहले इशू के लॉन्च पर गर्व महसूस कर रहा हूं. पहले इशू में हमारी कवर गर्ल कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. रेड कलर के गाउन में ऐश्वर्या बेहद खूबसूत दिख रही हैं.'
यह डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक की मैगज़ीन का पहला प्रिंट इशू है. इस साल जून के महीने में ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में ही थीं. हालांकि, इस दौरान ऐश्वर्या या अभिषेक ने कोई तस्वीर शेयर नहीं की, लेकिन नीतू कपूर और अभिषेक की भांजी नव्या नवेली ने तस्वीरें ज़रूर शेयर की थीं.
आपको बता दें, ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खान' में नज़र आईं थीं, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. वह जल्द ही 'मणिरत्नम' की अगली फिल्म, 'पोन्नियिन सेलवन' पर काम करना शुरू करेंगी, जो इसी नाम के तमिल क्लासिक उपन्यास पर आधारित फिल्म है. फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, कीर्ति सुरेश और अमाला पॉल जैसे तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स भी नज़र आएंगे.