मुंबईः पाकिस्तानी गायक और पाकिस्तान के मशहूर बैंड जाल के पूर्व सदस्य फरहान सईद ने इंडियन सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट पर उनके गाने 'रोइयां' की कॉपी करने का इल्जाम लगाया है. हालांकि सलीम ने इसे महज एक इत्तेफाक बताया.
फरहान सईद ने सलीम मर्चेंट को दी '#stopstealing' की सलाह! - फरहान सईद
सलीम सुलेमान के नए ट्रैक पर पाकिस्तानी सिंगर फरहान सईद ने कंटेंट चोरी का इल्जाम लगाया है. सईद ने '#stopstealing' की सलाह भी दी है. जानें क्या है मामला
farhan
फरहान सईद ने 14 सितंबर को ट्वीट में लिखा, 'किसी ने मुझे @salim_merchant का गाना हारेया भेजा, जो कि मेरे गाने रोइयां की पूरी कॉपी है. मैं हैरान हूं कि किसी का काम चुराकर भी यह खुद को आर्टिस्ट कहते हैं. करना ही है तो पूछ के करो और अगर पूछना नहीं है तो कम से कम अच्छा तो करो! #स्टॉपस्टीलिंग.'
पढे़ें- 'कितने आदमी थे?'... जवाब देगा गुगल!
फरहान ने पॉइंट आउट करते हुए लिखा, '@salim_merchant और @sulaiman @salim_merchant अगर तुम कहते हो तो होगा. दूसरा इत्तेफाक यह है कि हमारे लिरिक्स भी सेम हैं! खैर गुड लक!'Last Updated : Sep 30, 2019, 6:08 PM IST