दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान सईद ने सलीम मर्चेंट को दी '#stopstealing' की सलाह! - फरहान सईद

सलीम सुलेमान के नए ट्रैक पर पाकिस्तानी सिंगर फरहान सईद ने कंटेंट चोरी का इल्जाम लगाया है. सईद ने '#stopstealing' की सलाह भी दी है. जानें क्या है मामला

farhan

By

Published : Sep 15, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:08 PM IST

मुंबईः पाकिस्तानी गायक और पाकिस्तान के मशहूर बैंड जाल के पूर्व सदस्य फरहान सईद ने इंडियन सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट पर उनके गाने 'रोइयां' की कॉपी करने का इल्जाम लगाया है. हालांकि सलीम ने इसे महज एक इत्तेफाक बताया.


फरहान सईद ने 14 सितंबर को ट्वीट में लिखा, 'किसी ने मुझे @salim_merchant का गाना हारेया भेजा, जो कि मेरे गाने रोइयां की पूरी कॉपी है. मैं हैरान हूं कि किसी का काम चुराकर भी यह खुद को आर्टिस्ट कहते हैं. करना ही है तो पूछ के करो और अगर पूछना नहीं है तो कम से कम अच्छा तो करो! #स्टॉपस्टीलिंग.'

सलीम मर्चेंट ने फरहान के 2014 के गाने को सुना और इसके जवाब में ट्वीट किया, 'यह सिर्फ इत्तेफाक है कि हारेया का कोरस तुम्हारो गाने जैसा है. सच में, मैंने इसे पहले कभी नहीं सुना. ऐसा अक्सर होता है कि नोट्स सेम हो जाते हैं. @sulaiman और मैंने कभी भी ट्रैक नहीं चुराया.'

पढे़ें- 'कितने आदमी थे?'... जवाब देगा गुगल!

फरहान ने पॉइंट आउट करते हुए लिखा, '@salim_merchant और @sulaiman @salim_merchant अगर तुम कहते हो तो होगा. दूसरा इत्तेफाक यह है कि हमारे लिरिक्स भी सेम हैं! खैर गुड लक!'
सलीम ने फरहान को लिरिक्स चेक करने की सलाह देते हुए ट्वीट किया, 'अगर मुझे कॉपी करना होता, मैं अपने करियर में काफी पहले कर चुका होता. काश मैं अपना गाना बनाने से पहले तुम्हारा गाना सुन चुका होता. तो अपनी कॉम्पोजिशन में जरूर कुछ बदलाव करता ताकि यह तुम्हारे गाने की तरह नहीं लगता. खैर, उम्मीद है तुम समझोगे.'
सिंगर्स की यह ट्वीटर बैटल तब शुरू हुई जब शनिवार को सलीम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपना लेटेस्ट ट्रैक 'हारेया' रिलीज किया, गाने को यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details