दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान ने 'तूफान' के लिए 6 हफ्तों में बढ़ाया 15 किलो वजन ! - फहरान अख्तर तूफान ट्रेनिंग

फरहान अख्तर, जो अपने रोल्स को लेकर कड़ी तैयारियों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने बताया कि अपनी आने वाली फिल्म 'तूफान' के लिए उन्होंने 6 हफ्तों में 15 किलो वजन बढ़ाया.

ETVbharat
फरहान ने 'तूफान' के लिए 6 हफ्तों में बढ़ाया 15 किलो वजन !

By

Published : Apr 9, 2020, 8:52 PM IST

मुंबईः फरहान अख्तर जो जिन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'तूफान' के फर्स्ट पोस्ट में अपनी मसल्ड बॉडी से फैंस को चौंका दिया, उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ी और उन्होंने 6 हफ्तों में 15 किलो वजन बढ़ाया.

46 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'मेरे लिए, फिटनेस सिर्फ रूटीन नहीं है बल्कि जिंदगी का तरीका है. अपने काम के अलावा भी, मैं हेल्थी और अनुशासन भरी जिंदगी जीता हूं. मैं हमेशा उन चीजों से बचता हूं जो मेरे शरीर के लिए हानिकारक हैं.'

'दिल धड़कने दो' अभिनेता ने बताया कि अपनी नई फिल्म के लिए इस अवतार में आना चुनौती भरा था. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अपने से उलट जीवनशैली को अपनाना चैलेंज था- निश्चित एक्सरसाइज, कम फिजिकल एक्टिविटी और मोटापा बढ़ाने वाले खाने को ज्यादा खाना. यह मुश्किल था. हालांकि मैंने तले हुए खाने और बाकी खाने में बैलेंस बनाया, तो इस तरह मैंने 15 किलो वजन बढ़ा लिया.'

लगता है कि जब कैरेक्टर को निभाने की बात आती है तो 'द स्काई इज पिंक' अभिनेता कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अपनी आने वाली फिल्म के लिए भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया और उनकी मेहनत साफ दिख भी रही है.

फिल्म को मुंबई की असली लोकेशन्स जैसे की डोंगरी की चॉल और गेटवे ऑफ इंडिया पर शूट किया गया है.

पढ़ें- करीना ने साझा की 'वीरे दी वेडिंग' की यादें, प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद की थी शूटिंग

तूफान में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम रोल्स में हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 18 सितंबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details