दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तूफान' में प्रोफेशनल बॉक्सर्स के साथ फरहान ने की रिंग में लड़ाई - फरहान अख्तर तूफान

फरहान अख्तर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कठिन ट्रेनिंग ली है, लेकिन इसके बावजूद निर्देशक ने प्रोफेशनल बॉक्सर्स को फिल्म में शामिल किया ताकि वे फरहान अख्तर के साथ रिंग में लड़ाई लड़ सके.

Farhan fought with professional boxers in the ring for Toofaan
'तूफान' में प्रोफेशनल बॉक्सर्स के साथ फरहान ने की रिंग में लड़ाई

By

Published : Mar 27, 2021, 7:57 PM IST

मुंबई : राकेश ओमप्रकाश मेहरा के पिछले प्रोजेक्ट्स, जिनमें 'रंग दे बसंती' (2006) और 'भाग मिल्खा भाग' (2013) शामिल हैं, इस बात का प्रमाण है कि फिल्मकार अपनी कहानी की प्रामाणिकता से समझौता नहीं करते है. यही वजह है कि, जब उन्होंने 'तूफान' में एक गुंडे से बॉक्सर बनने की कहानी सुनाने का निर्णय लिया, तो उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सर्स की तलाश की, जो स्पोर्ट्स ड्रामा को अधिक मजबूत बना सकते है.

जबकि फरहान अख्तर ने ड्रू नील, समीर जौरा और डेरेल फोस्टर की निगरानी में कठिन ट्रेनिंग ली है, लेकिन इसके बावजूद निर्देशक ने वास्तविक जीवन के मुक्केबाजों को फिल्म में शामिल किया ताकि वे फरहान अख्तर के साथ रिंग में लड़ाई लड़ सके.

पढ़ें :'आरआरआर' के सेट पर राम चरण को मिला ग्रैंड बर्थडे सरप्राइज

निर्देशक कहते है,मेरे लिए, यह महत्वपूर्ण था कि सभी मुकाबले असली मुक्केबाजों के साथ हो. साथ ही निर्देशक ने बताया कि उनकी प्रोडक्शन टीम ने देश भर में इन प्रतिभाओं की खोज की थी.

पढ़ें : टीवी शो पर ऋषि कपूर को याद कर के छलके नीतू के आंसू

हमने उत्तर-पूर्व, हरियाणा और महाराष्ट्र से मुक्केबाजों को शामिल किया है. हमने अमेरिका से भी एक पेशेवर मुक्केबाज को टीम में शामिल किया है. फिल्म के फाइनल सीक्वेंस में फरहान का किरदार उनसे लड़ते हुए नजर आएंगे.

फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है. तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

'तूफान' का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details