मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने गुरूवार को ऐलान किया कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए 1000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी मदद की अपील की ताकि कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को आसान बनाया जा सके.
46 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाया कि मेडिकल टीम और स्टाफ को पीपीई किट्स की कितनी जरूरत है.
अभिनेात ने रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज ट्विटर पर साझा किया जिसमें खुलासा हुआ कि उन्होंने 'निजी' तौर पर 1000 पीपीई किट्स सरकारी अस्पतालों को डोनेट किए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जितना हो सके उतना मदद के लिए आगे आएं.
बाद में उन्होंने पीपीई किट्स की कीमत की बारे में जानकारी दी ताकि उनको फॉलो करने वाले लोग इस बारे में सोच सकें कि कैसे उन्हें अपना योगदान देना है, उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि हर किसी को निजी तौर पर भी शुक्रिया कहेंगे.