दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की याद में फरहान अख्तर की कविता, कहा- 'सो जाओ भाई सो जाओ' - अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए फरहान अख्तर ने कविता समर्पित की. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपनी कविता साझा की और सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

farhan akhtar, sushant singh rajput, ETVbharat
फरहान अख्तर ने सुशांत को समर्पित की कविता, कहा- 'सो जाओ भाई सो जाओ'

By

Published : Jun 16, 2020, 11:04 AM IST

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही अभिनेता के परिवार वालों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच छोटी सी मुलाकात के बीच स्वर्गीय अभिनेता के लिए कविता समर्पित की जो उनकी आत्मा की शांति के लिए था.

सुशांत की मौत पर फरहान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सो जाओ मेरे भाई सो जाओ.. गिद्धों को शिकार करने दो और मगरमच्छों को आंसू बहाने दो... सर्कस चलने दो उछलकूद भागा दौड़ी और करतब... शोर को और बढ़ने दो अंधेरे को आदमी के दिल की गहराई में बसने दो... सो जाओ मेरे भाई सो जाओ.. रेस्ट इन पीस सुशांत.'

सोमवार को राजपूत का अंतिम संस्कार विले पर्ले के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे वहां मौजूद रहे, जिनमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, रणदीप हुड्डा, फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर, वरुण शर्मा, टीवी अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा, एक्टर विवेक ओबेरॉय और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आदि शामिल थे.

पढ़ें- जॉन सीना ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि, साझा की स्पेशल पोस्ट

अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, एली अबराम, कियारा आडवाणी, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर, कंगना रनौत आदि सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख भरा पोस्ट शेयर किया और अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details