मुंबईः अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर को अपने शायर-लेखक पिता जावेद अख्तर पर बहुत गर्व है क्योंकि वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड हासिल किया है.
'भाग मिल्खा भाग' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीर साझा करते हुए बधाई भरा नोट लिखा.
अभिनेता लिखते हैं, 'बधाई हो पा.. आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर. आप बिलकुल इसके हकदार हैं. बहुत बहुत गर्व है आप पर.'
बेटी और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी अपने पिता की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, 'मेरे डैड ने आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 जीता है. वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के अकेले भारतीय हैं. उनसे पहले बिल मेहर, स्टीफन फ्राई, रिकी गर्वाइस और क्रिस्टोफर हिचेन्स थे. डैड के लिए सुपर एक्साइटेड हूं.'
जावेद अख्तर ने अपनी इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 पाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने तब से रिचर्ड डॉकिंस को सराहा है जब से मैंने उनकी पहली किताब 'द सेल्फिश जीन' पढ़ी. तब से मैंने उनकी हर किताब पढ़ी है. 'द गॉड डिल्यूजन' मेरी फेवरेट है.