दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्वर्गीय ऋषि कपूर आखिर बार पर्दे पर इस फिल्म में आएंगे नजर, फरहान अख्तर करेंगे रिलीज - ऋषि कपूर शर्माजी नमकीन

ऋषि कपूर का निधन पूरे बॉलीवुड के लिए शोक भरा था, लेकिन दर्शक उन्हें फिर भी एक आखिरी बार सिनेमाघरों के पर्दे पर अपने जाने-पहचाने अंदाज में देख सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वेटरन स्टार की आखिरी अधूरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' जिसकी सिर्फ कुछ दिनों की शूटिंग बाकी थी, उसे निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी पूरा करके थिएटर्स में रिलीज करेंगे.

farhan akhtar, rishi kapoor, ETVbharat
स्वर्गीय ऋषि कपूर आखिर बार पर्दे पर इस फिल्म में आएंगे नजर, फरहान अख्तर करेंगे रिलीज

By

Published : May 2, 2020, 6:38 PM IST

मुंबईः इस हफ्ते की शुरुआत में बॉलीवुड ने अभिनेता ऋषि कपूर के रूप में एक बेशकीमती नगीना खो दिया है, जिन्होंने दो साल तक ल्यूकेमिया से जिंदगी की जंग लड़ी.

विदेश से अपना इलाज कराकर आने के बाद से अभिनेता अपनी अगली फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जो कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और इसमें ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है.

यह फिल्म लगभग पूरी हो गई थी, इसकी केवल कुछ दिनों की शूटिंग बाकी रह गई थी. अब एक विश्वसनीय स्रोत से न्यूज एजेंसी को फिल्म से जुड़ी एक खास खबर पता लगी है.

सूत्र ने साझा किया, 'ऋषि कपूर फिल्म के मुख्य नायक थे और पहले ही इसके प्रमुख भाग की शूटिंग कर ली गई थी. शूटिंग का केवल कुछ ही हिस्सा बाकी रह गया था. यह ऋषि कपूर का आखिरी प्रॉजेक्ट था जो पूरा होने वाला था और अब रितेश और फरहान इस फिल्म की रिलीज सुनिश्चित कर रहे हैं.'

सूत्र ने आगे कहा, 'रितेश और फरहान फिल्म को पूरा करने के इरादे के साथ बेहद बारीकी से काम कर रहे हैं और इतना तो तय है कि फिल्म पूरी की जाएगी और यह एक नाटकीय रिलीज होगी.'

पढ़ें- ऋषि कपूर : बॉलीवुड के शानदार और रोमांटिक कलाकार का फिल्मी सफर

फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर, जूही चावला के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हनी तेहरान और अभिषेक चौबे के साथ मिलकर किया है. यह हितेश भाटिया की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details